ग्वालियर। ग्वालियर शहर से सटे गांव में स्थित एक शासकीय पब्लिक हेल्थ सेंटर में घुसकर शराब पी रहे युवक को जब रोका तो उसने गुस्से में आशा कार्यकर्ता को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया और पत्थर भी फेंककर मारे। इस बीच महिला का छोटा बच्चा रोता रहा हालांकि महिला ने शराबी को पीएचसी परिसर से खदेड़ दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। तिघरा थाना स्थित कुलैथ निवासी 32 वर्षीय संगीता पत्नी महेश मांझाी आशा कार्यकर्ता है। अभी वह कुलैथ के PHC (पब्लिक हेल्थ सेंटर) में पदस्थ है। बुधवार को जब संगीता हेल्थ सेंटर पहुंची तो गांव में ही रहने वाला राजू पंडित वहां सेंटर के दरवाजे के पास शराब पीने लगा, जिसका आशा कार्यकर्ता ने विरोध किया तो आरोपी उससे गाली गलौज करने लगा।
जब महिला आशा कार्यकर्ताओं ने गाली गलौज कर रहे राजू का वापस विरोध किया तो आरोपी चप्पलों से उसकी मारपीट करने लगा और जब लोग बचाने आए तो पथराव कर भाग गया। हालांकि महिला ने हिम्मत का परिचय देते हुए आरोपी को पीएचसी से बाहर निकाल दिया। घटना की शिकायत संगीता ने अपने पति के साथ तिघरा थाना पहुंचकर की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी आरोपी पकड़ से बाहर है।
घटना की शिकायत के बाद जब पुलिस जांच करने पब्लिक हेल्थ सेंटर पहुंची तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। पुलिस ने फुटेज को साक्ष्य के तौर पर जांच में शामिल किया है। तिघरा थाना प्रभारी सुरेश सिंह कुशवाह का कहना है कि महिला ने शिकायत की है कि पब्लिक हेल्थ सेंटर में एक युवक ने उसके साथ मारपीट की है। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।