الرئيسية प्रदेश ग्वालियर पिता ने डांटा, तो बेटे ने खुद को कट्टे से मारी गोली

पिता ने डांटा, तो बेटे ने खुद को कट्टे से मारी गोली

ग्वालियर। ग्वालियर के मुरार आर्य नगर गली नंबर-3 में एक युवक ने पिता की डांट से नाराज होकर खुद को कट्‌टे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनते ही पूरा परिवार पहुंचा और युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन पहले ही उसकी मौत हो चुक थी। मृतक रात को पिता की बोलेरो (जीप) बिना बताए ले गया था।

 

उसने सड़क पर एक खड़ी कार में टक्कर मार दी थी। इसके बाद गाड़ी गैराज में रख दी। रविवार सुबह जब पिता को यह पता लगा तो उन्होंने उसे डांटा। जिस पर खफा होकर बेटे ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुरार आर्य नगर गली नंबर-3 में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का पुश्तैनी घर है। इसी गली में रहने वाले मुकेश गुर्जर किसी शासकीय विभाग में बोलेरो चलाते हैं। मुकेश का 20 वर्षीय बेटा आशु उर्फ अजय गुर्जर से उसकी बहस हुई जिस पर उसने उसे डांट दिया। इसके बाद अजय अपने रूम में चला गया और कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आई। पिता व अन्य परिजन कमरे में पहुंचे तो देखा कि बिस्तर पर अजय पड़ा था उसके हाथ में कट्‌टा था। साथ ही कमरे में चारों तरफ खून पड़ा हुआ था। तत्काल उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला समझ में आते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

 

 

इस सुसाइड कांड की जांच कर रही पुलिस को पता चला है कि मृतक का पिता ड्राइवर है और बोलेरो चलाता है। शनिवा रात आशु पिता की गाड़ी लेकर चला गया था और उसे एक्सीडेंट कर दिया था। इसके बाद उसने चुपचाप आकर गाड़ी को गैराज में रख दिया। जब इसका पता पिता को चला तो उन्होंने आशु को डांटा था। संभवत: इसी से नाराज होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया है। वहीं पुलिस को पता चला है कि मृतक आवारा था और उस पर मुरार थाने में दो मामले भी दर्ज थे। घटना के बाद से आर्य नगर गली नंब-3 में मातम पसरा हुआ है। अजय के पिता यही सोच रहे हैं कि गाड़ी के एक्सीडेंट पर काश वह अपने बेटे को नहीं डांटते तो आज उनका बेटा जिंदा होता। आसपास रहने वालों से पता लगा है कि अजय गुस्से का काफी तेज था। जब पिता ने उसे डांटा तो उसने यह कदम उठा लिया।इस मामले में एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया का कहना है कि एक युवक ने खुद को गोली मार कर जान दे दी है। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि मृतक ने पिता की गाड़ी का एक्सीडेंट किया था, इसी के चलते पिता ने उसे डांटा था। आशंका है कि इसी के चलते उसने खुद को गोली मार कर जान दी है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version