Saturday, April 19, 2025

फायर बिग्रेड नहीं पहुंची तो पुलिस में खुद बुझाई आग

ग्वालियर। ग्वालियर के घाटीगांव के सिकरावाली गांव एक आदिवासी महिला के घर में अचानक आग लग गई। शहर से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी और जंगली इलाका होने के चलते फायर बिग्रेड का समय पर पहुंचना असंभव था, ऐसे में घाटीगांव SDOP संतोष कुमार पटेल ने तत्काल बिजली विभाग से संपर्क करते हुए बिजली की सप्लाई शुरू कराई और मौके पर मौजूद सार्वजनिक मोटर पंप के जरिए पुलिस जवानों ने मोर्चा संभाला। समय रहते आग पर काबू पा लिय गया। पुलिस जवानों ने अपने हाथों से बाल्टी भर-भरकर मकान पर पानी की बौछार शुरू कर दी और आग भुजा दी। समय रहते यदि पुलिस ऐसा कदम नहीं उठाती तो आसपास के मकानों में भी आग फैल जाती, जिसके कारण काफी नुकसान हो सकता था।

 

 

बता दें कि ग्वालियर पुलिस अपनी जिम्मेदारियों के साथ ही सोशल पुलिसिंग का भी उदाहरण पेश कर रही है ताजा मामला घाटीगांव क्षेत्र के भँवरपुरा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां सिकरावली गांव में एक घर मे अज्ञात कारणों के चलते बड़ी आग लग गई थी। आग लगते ही घर के परिजनों ने तत्काल आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग और पुलिस को दी। जंगली इलाका होने के चलते फायर बिग्रेड के पहुंचने में हो रही देरी को देखते हुए गांव के ही लोगों ने अपने घरों में मौजूद पानी से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू पाया नहीं जा सका, ऐसे में मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बलवीर मावई ने हालात की जानकारी एसडीओपी संतोष कुमार पटेल को दी, घाटीगांव एसडीओपी संतोष कुमार पटेल ने भी हालत को देखते हुए तत्काल घाटीगांव बिजलीघर अधिकारी से बात की और तीसरे फेस की लाइन को चालू करवाया, बिजली के चालू होते ही मौके पर मौजूद थाना प्रभारी बलवीर मावई और उनके साथी पुलिसकर्मियों ने अपने हाथों से बाल्टीयों के जरिए घर में लगी आग पर पानी की बौछार करना शुरू कर दी।

 

 

पुलिस की इस तस्वीर को देखते हुए ग्रामीण लोग भी उनके साथ आग बुझाने में जुट गए, देखते ही देखते कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। जिसके चलते आसपास के घरों को आग की चपेट में आने से पहले ही बचा लिया गया।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!