الرئيسية एमपी समाचार दूल्हा शादी के लिए लोन लेने बैंक पहुंचा तो कांग्रेस नेता...

दूल्हा शादी के लिए लोन लेने बैंक पहुंचा तो कांग्रेस नेता बने जमानतदार

फाइल फोटो

भोपाल : मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दूल्हे मियां अपनी शादी के लिए लोन लेने बैंक पहुंच गए. उन्होंने कहा कि महंगाई इतनी है कि शादी के लिए पैसे का इंतज़ाम कर पाना मुश्किल है. इसलिए बैंक लोन देगा तो शादी हो पाएगी. दूल्हे मियां के जमानतदार खुद कांग्रेस नेता बने |

दरअसल, यह महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन था. हालांकि, दूल्हा और शादी दोनों असली हैं. एक कांग्रेस कार्यकर्त्ता अपनी शादी के लिए लोन लेने बैंक पहुंच गया. उन्‍होंने शादी करने के लिए पैसों की जरूरत बताई ओर उसके लिए लोन आवेदन फॉर्म भरा. फौरन ही उनके साथ आए कांग्रेस नेता ने उनकी गारंटी भी ले ली. यह शादी और दूल्हा दोनों असली हैं, पर कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते मामला पॉलिटिकल हो गय |

यह मामला भोपाल के करोंद इलाके का है. वहां स्थित भोपाल कोऑपरेटिव बैंक में दूल्हा अवतार यादव अपने पिता शंकर यादव के साथ शादी के लिए लोन लेने बैंक पहुंचे. लोन के लिए उनकी जमानत देने उनके साथ कांग्रस के प्रदेश सचिव मनोज शुक्ला भी पहुंचे. उन्होंने महंगाई के विरोध में यहां प्रदर्शन किया. शुक्ला ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार किसी की नहीं सुन रही हैं. दोनों सरकारों ने अपनी आखें बंद कर रखी हैं. गरीब जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. बढ़ती महंगाई के कारण गरीब आदमी को अपने बच्चों की शादी-ब्याह करने में दिक्कत आ रही है. ऐसे में लोगों के पास शादियों के लिए बैंक से लोन लेने के अलावा कोई रास्ता नहीं है |

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version