Saturday, April 19, 2025

पत्रकार ने पूछा ये सवाल, तो भड़क उठे राजपाल यादव, गुस्से में छीना कैमरा, जानें क्या है पूरा मामला

इंदौर। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजपाल यादव की हाल ही में भूल-भुलैया 3 मूवी रिलीज हुई है। वह इस फिल्म के जरिए एक बार फिर दर्शकों को हंसा रह हैं। इस बीच वह एक विवाद में भी फंस गए हैं। दरअसल, राजपाल ने दीवाली पर एक वीडियो मैसेज के जरिए पटाखों को न जलाने की अपील की थी। उसके बाद से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर मिल रही तीखी प्रतिक्रिया के बाद एक दूसरे वीडियो मैसेज के जरिए माफी मांग ली, लेकिन फिर भी उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दीवाली को लेकर पूछे गए सवाल के बाद वह एक पत्रकार पर गुस्सा निकालते दिख रहे हैं। इस पूरे मामले को इस खबर से समझिये

मेघ अपडेट्स ने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि राजपाल यादव ने दीवाली पर सवाल पूछने पर गुस्से में एक पत्रकार का कैमरा छीनने की कोशिश की।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि राजपाल ने कहा कि डेढ़ महीने में एक फिल्म आपको देखने को मिलेगी। उसके तुरंत बाद ही पत्रकार ने सवाल पूछा, जो कि उनके दीवाली मैसेज से जुड़ा हुआ था। उसको सुनते ही राजपाल यादव गुस्से में आ जाते हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रोल 
सोशल मीडिया पर राजपाल यादव को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजन ने लिखा कि येशू येशू पंजाबी जोकर के संपर्क में आने के बाद उनका मेंटल बैलेंट हिल चुका है। दूसरे ने लिखा कि वह अब माफी मांग रहे हैं, क्यों कि उनकी बहुत सारी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!