ग्वालियर। ग्वालियर में बाइक सवार को थप्पड़ मारते महिला सूबेदार का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि पूरे शहर में बिना हेलमेट के वाहन चला रहे लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई का अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई में जब महिला सूबेदार ने बाइक सवार को बिना हेलमेट के पकड़ा था वह बहस करने लगा। इसके बाद बाइक सवार ने जेब से नोट निकालकर महिला सूबेदार के मुंह पर फेंक दिए। नोट फेंके जाने से महिला सूबेदार को इतना गुस्सा आया है कि उसने बाइक सवार और एक अन्य बाइक चालक को थप्पड़ जड़ दिए। वहीं पास में खड़ी एक राहगीर ने महिला सूबेदार द्वारा मारपीट और धक्का-मुक्की करने का वीडियो मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया। इस घटनाक्रम की जांच के आदेश एसएसपी अमित सांघी ने दिए हैं।
ग्वालियर के गांधी रोड स्थित मोटेल तानसेन तिराहे पर महिला सूबेदार सोनम पाराशर और ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना हेलमेट बाइक चालकों पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एक बाइक चालक को हेलमेट न लगाने पर रोका तो वह बहस करने लगा। कुछ देर बहस के बाद उसने पर्स से 500 रुपए का नोट निकाला और सीधे महिला सूबेदार के मुंह पर फेंक दिया। इस पर महिला सूबेदार ने युवक से मारपीट शुरू कर दी, उसे थप्पड़ मारे, दूसरे बाइक सवार को भी थप्पड़ मारे। यहां मौजूद अन्य लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। इसके बाद बाइक सवार यहां से चला गया।
बिना हेलमेट के सड़क पर चल रहे दो पहिया वाहनों के खिलाफ पिछले 2 दिनों से धरपकड़ कर चालान की कार्रवाई की जा रही है। सुबह से रात तक शहर के अलग-अलग चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात थी। सुबह और शाम को तीन-तीन घंटे जांच की गई। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 700 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर चालान काटे। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी कार्रवाई की। कोर्ट के आदेश पर हेलमेट न लगाकर दो पहिया वाहन चलाने वालों पर पूरे प्रदेश में कार्रवाई की जा रही है। एएसपी मृगाखी डेका ने लश्कर क्षेत्र में कार्रवाई के लिए कंपू यातायात थाना प्रभारी अभिषेक रघुवंशी और गोला का मंदिर व मुरार क्षेत्र में कार्रवाई के लिए यातायात थाना प्रभारी हिमांशु तिवारी को टास्क दिया। यह लोग फोर्स लेकर शहर के अलग-अलग चौराहों पर तैनात रहे। इस मामले में उन्होंने अभी कुछ नहीं कहा है।