पीथमपुर। यूनियन कार्बाइड कचरा जलाने के विरोध में शुक्रवार को पीथमपुर और सागौर का बाजार पूरी तरह बंद रहा। विरोध प्रदर्शन के दौरान पीथमपुर में दो युवकों, राजकुमार रघुवंशी और राज पटेल ने आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
पथराव और चक्काजाम की कोशिश
विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने रामकी कंपनी प्लांट तक पहुंचने की कोशिश की, जहां कचरा जलाने की योजना थी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया, जिस पर उन्होंने पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
गुरुवार को कचरे की आमद के बाद विरोध और तेज हो गया। प्रदर्शनकारियों ने छत्र छाया गेट के सामने चक्काजाम की भी कोशिश की। हालांकि, पुलिस की सतर्कता के चलते जाम सफल नहीं हो पाया।
बंद के चलते सन्नाटा
शुक्रवार सुबह से ही पीथमपुर और सागौर में बाजार और दुकानें बंद रहीं। व्यापारियों ने प्रदर्शन के समर्थन में अपनी दुकानें नहीं खोलीं। पुलिस ने हर इलाके में कड़ी निगरानी रखी, जिससे विरोध शांतिपूर्ण बना रहे।
सभी छोटी-बड़ी दुकानें, होटलें और मुख्य सड़कों पर बंद का असर साफ देखा गया। प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि स्थिति नियंत्रण में रहे।