الرئيسية प्रदेश इंदौर MP में लॉकडाउन शनिवार और रविवार को लगेगा या नहीं , कलेक्टर ने...

MP में लॉकडाउन शनिवार और रविवार को लगेगा या नहीं , कलेक्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी

lockdown

इंदौर।  कलेक्टर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि शनिवार और रविवार को इंदौर में कोई लॉक डाउन नहीं रहेगा। सोशल मीडिया पर चल रही खबरें भ्रामक हैं। ऐसी अफवाह सोशल मीडिया पर शरारती लोग फैला रहे हैं। जाहिर है कि लॉक डाउन लगाने को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है।

शासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार दुकानों को रात 8 बजे तक खोलने का प्रावधान है,मास्क, सेनीटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है। मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना लगाने के आदेश हैं। लेकिन लॉकडाउन फिलहाल नहीं किया जाएगा।

बता दें कि इंदौर में लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पांच सौ के पार रहा..मंगलवार रात को 582 नए मरीज मिले और इसी के साथ संक्रमण से पांच की मौत की पुष्टि भी हुई..दरअसल शहर में कोरोना को दस्तक दिए आठ महीने पूरे हो गए हैं..24 मार्च को पहला संक्रमित मरीज मिला था। इसके बाद से मरीजों का आंकड़ा और संक्रमण दोनों लगातार बढ़ता जा रहा है..शुरुआत में जहां एक महीने में हज़ार मरीज मिल रहे थे,वहीं अब मात्र चार दिनों ये आंकड़ा दो हज़ार पहुंच गया है।

यहां अब 39 हज़ार संक्रमितों का आंकड़ा पहुंच चुका है.. हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से 35 हज़ार मरीज ठीक हो चुके हैं..इस अवधि में 29 दिन ऐसे भी रहे हैं, जहां शहर में 24 घंटे के दौरान मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या 400 से ज्यादा अधिक रही..अब तक चार लाख 83 हजार 228 सैंपलों की जांच में से 39,394 पॉजिटिव पाए गए, इनमे से 35007 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए है, जबकि एक्टिव मरीज़ों की संख्या 3644 हो गई है.. वही अच्छी बात यह है कि वर्तमान में संक्रमित हुए पुलिस अफसर ठीक हो चुके हैं और 120 पुलिस कर्मियों में एंटी बॉडी बन चुकी है।

 

शनिवार रविवार को नहीं हैं लॉकडाउन का कोई प्रस्ताव

जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि इंदौर में शनिवार रविवार को लॉक डाउन का कोई प्रस्ताव नहीं हैं। @JansamparkMP #COVID19 pic.twitter.com/LTOkKHOewo

— Collector Indore (@IndoreCollector) November 25, 2020

 

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

error: Content is protected !!
Exit mobile version