WHO ने कहा इस साल खत्म हो सकती है महामारी,करे ये बड़ा काम

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि ओमिक्रोन वैरिएंट इस महामारी के अंत की शुरुआत भी हो सकता है। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस गैब्रियस ने कहा है कि उन्हें विश्वास है और उम्मीद है कि इस साल महामारी खत्म हो जाएगी! लेकिन ये तभी संभव है। जब हम असमानता को खत्म करेंगे। दरअसल अभी भी कई गरीब देशों में तेजी से वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है।जबकि अमीर देशों में इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है।

 

 

डब्लूएचओ चीफ ने कहा कि ‘आज हमारे पास कई ऐसे टूल्स हैं, जो महामारी को ठीक कर सकते हैं लेकिन अगर असमानता जारी रहेगी तो यह वायरस किसी ना किसी रूप में विकसित होता रहेगा, जिसके बारे में हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते। ट्रेड्रोस गैब्रियस ने कहा कि हम महामारी के तीसरे साल में दाखिल हो चुके हैं और मुझे विश्वास है कि इस साल इस महामारी का अंत हो जाएगा लेकिन यह तभी होगा। जब हम सब मिलकर काम करेंगे।

 

 

डब्लूएचओ चीफ ने दुनिया के सामने चुनौती बनकर खड़ी हुईं अन्य स्वास्थ्य समस्याओं पर भी बात की और कहा कि लाखों लोग अभी भी रूटीन वैक्सीनेशन, फैमिली प्लानिंग और अन्य बीमारियों के इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। उन्होंने मलेरिया वैक्सीन का भी जिक्र किया, जिससे हर साल दुनियाभर में लाखों लोगों की जान बच सकती है।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!