ग्वालियर। ग्वालियर में पत्नी और बेटे को नहीं भेजा तो नाराज दामाद कोचिंग में बच्चों को पढ़ा रहे साले को कट्टा अड़ाकर अगवा कर ले गया। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद अगवा साले की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच मेहगांव के बाजार में मौका लगने पर साले ने कार से छलांग लगा दी और मदद के लिए शोर मचाया। भीड़ भरे बाजार में जनता के हाथ लगने से घबराएं आरोपी भाग निकले। घटना का पता चलते ही मेहगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपहृत को अपनी निगरानी में लेकर महाराजपुरा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद उसे लेकर वापस ग्वालियर आए। पुलिस ने आरोपी बहनोई तथा उसके साथियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के गंगा विहार निवासी रामनरेश शर्मा पुलिस से शिकायत की है, कि उनका बेटा अंकित शर्मा कोचिंग संचालक है। रोजाना की तरह बीते रोज भी अंकित बच्चों को कोचिंग में पढ़ा रहा था, तभी उनका दामाद गिर्राज शर्मा सुल्तानपुर जालौन में रहने वाले भूपेंद्र गुर्जर और तीन अन्य साथियों के साथ मुंह पर कपड़ा बांधकर कोचिंग में घुस आया और कट्टा अड़ाकर उनके बेटे अंकित को जबरदस्ती मारपीट कर कार में डालकर ले गया। कोचिंग संचालक के अपहरण का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की पहचान कर तलाश शुरू कर दी।
अगवा कर आरोपी उसे भिण्ड की तरफ ले गए। जब कार मेहगांव थाना क्षेत्र स्थित बाजार में पहुंची तो भीड़ होने पर कार की स्पीड़ कम हुई तो चलती कार का गेट खोलकर अंकित ने छलांग लगा दी। कार से गिरते ही लोगों की नजर उस पर पड़ी तो अंकित ने शोर मचा दिया। भीड़ भरे बाजार में जनता के हाथ लगने और पीछा कर रही पुलिस से घबराए आरोपी कार को गति देकर निकल गए। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अंकित को निगरानी में लेकर थाने पहुंची।
पुलिस को दिए बयानों में अंकित ने बताया कि उसको अगवा करने वाला गिर्राज शर्मा उसका बहनोई है 7 मार्च 2015 को उसकी बहन से उसका विवाह हुआ था। विवाह के एक साल बाद ही गिर्राज दहेज को लेकर उसे प्रताडि़त करने लगा और मारपीट से परेशान होकर नंदनी मायके में आकर रहने लगी। यहीं पर उसने बेटे आयु को जन्म दिया। इसके बाद से ही गिर्राज नंदनी व बेटे को ले जाने के लिए दबाव बना रहा है। लेकिन बेटा छोटा है और उसकी पूर्व की हरकतों की वजह से वह उसे नहीं भेज रहे है। इसलिए वह दबाव बनाने के लिए उसको अगवा कर ले गया था। रास्ते में वह बेटे को मिलने पर ही उसे छोडऩे और मारने की धमकी दे रहा था। महाराजपुरा थाना के सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि साले को अगवा करने वाले बहनोई के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम भिण्ड में दबिश दे रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।