الرئيسية प्रदेश ग्वालियर पत्नी पति से हुई परेशान, लड़कियों के कपड़े पहनकर करता है यह...

पत्नी पति से हुई परेशान, लड़कियों के कपड़े पहनकर करता है यह काम

ग्वालियर। एक महिला अपने पति की अजीब हरकतों से त्रस्त है। उसका पति लड़कियों के कपड़े पहनकर नाचता है। घर से जींस, शर्ट या टी-शर्ट पहनकर निकलता है, लेकिन अलग-अलग कार्यक्रमों में जाकर लड़की बन जाता है और नाचने लगता है। पत्नी को यह सब बहुत अजीब लगा। पहले तो अपने ससुराल वालों से शिकायत की, ससुराल वाले महिला को ही परेशान करने लगे। तब महिला ने महिला थाने पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई।

महिला थाना पुलिस ने काउंसलिंग कर रिश्ते को बचाने का खूब प्रयास किया, लेकिन युवक यह हरकत छोड़ने को तैयार ही नहीं हुआ। आखिर महिला की शिकायत पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की।

महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने बताया कि जब महिला रोते हुए थाने आई तो उसके पति को बुलाया। ससुराल वालों को भी यहां बुलाया गया। इनकी काउंसलिंग की और युवक को समझाने का प्रयास किया कि वह यह हरकत छोड़ दे। उसका रिश्ता टूट रहा है। इस पर उसने कहा कि वह यह सब नहीं छोड़ सकता, भले ही पत्नी को छोड़ देगा। फिर एफआईआर दर्ज की गई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version