इंदौर में संक्रमित पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी ने 9वीं मंजिल से कूदकर दी जान 

इंदौर के शैल्बी अस्पताल में शनिवार काे दिल दहला देने वाली घटना हाे गई। कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रहे पति की मौत की खबर मिलते ही 35 वर्षीय पत्नी अस्पताल पहुंची और नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। तुकोगंज पुलिस के अनुसार मृतका 35 वर्षीय खुशबू जैन निवासी 159 ए आशीष नगर है। खुशबू खुद भी संक्रमित थी और घर पर ही इलाज करवा रही थी।

प्रॉपर्टी ब्रोकर पति राहुल का 24 अप्रैल से हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। शनिवार शाम को खुशबू को राहुल की मौत का पता चला तो अस्पताल पहुंची। यहां पति का शव देखने के बाद बहाने से नौवीं मंजिल पर गई। वहां से अस्पताल के भीतर ही छलांग लगा दी। कूदने की आवाज सुनते ही भाई व अन्य रिश्तेदार दौड़े, लेकिन तब तक खुशबू की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि वह वॉशरूम जाने के बहाने से ऊपर गई थी।

कोरोना महामारी से हर कोई जूझ रहा है। लेकिन कोरोना वायरस से भी ज्यादा जानलेवा साबित हो रहा है वह अवसाद यानी डिप्रेशन जो कोरोना की वजह से अपने लोगों की मौत, आसामयीक मृत्य, बदलती जीवनशैली और लॉकडाउन से आई आर्थिक मंदी की देन है। इससे बचने के लिए मनोबल बढ़ाना होगा। मोबाइल की बढ़ती लत व अकेलापन भी इसकी एक प्रमुख वजह सामने आई है। इससे बचना जरूरी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!