मुरैना| शहर के पलिया कॉलोनी, जौरा रोड से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां एक व्यक्ति ने पत्नी, बेटे और बेटी की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई। मामले की जांच की जा रही है।
सत्यदेव शर्मा (45) ने अपने पत्नी उषा शर्मा उम्र (42), बेटे अश्वनी (12) तथा बेटी मोहिनी (10) की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने स्वयं भी फांसी लगा ली। मौके पर पुलिस विभाग एवं फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही सत्यदेव के माता-पिता बेसुध हो गए। पुलिस और आसपास के लोगों ने उन्हें किसी तरह संभाला। अभी घटना का कारण पता नहीं चला है। पुलिस माता-पिता के साथ ही मोहल्ले वालों से पूछताछ करेगी।फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर अर्पिता सक्सेना ने बताया कि तीनों लोगों का तेज धारदार हथियार से गला काटा है। इसके बाद युवक ने फांसी लगाई है। घटनास्थल पर एसपी सुनीलकुमार पांडेय भी पहुंच गए।
Recent Comments