बैतूल। बैतूल में एक दंपती के बीच सिर फुटौव्वल हो गया। जिसमें पत्नी की पिटाई से पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गुस्साई पत्नी ने उसे न केवल पीटा बल्कि उस पर मिर्च पाउडर भी उड़ेल कर सिर फोड़ दिया। घटना घोड़ाडोंगरी इलाके के जाखली की है।
जिला अस्पताल में भर्ती पंकज (26) के परिजनों के मुताबिक, शनिवार रात पंकज शराब के नशे में घर पर आया था। जिसके बाद पत्नी का विवाद हो गया। इसी वजह से पत्नी वर्षा ने गुस्से में पंकज का मोबाइल तोड़ दिया। इसी वजह से पंकज ने वर्षा को एक तमाचा मार दिया। जिसके बाद गुस्साई पत्नी वर्षा ने पहले तो मिर्ची का मसाला अपने पति के मुंह पर डाल दिया। जब वह मिर्च की जलन से तड़प रहा था, उस दौरान वर्षा ने ईंट से उसके सिर पर हमला कर दिया। जिसमें युवक के सर में गंभीर चोटें आई हैं। जिसे तत्काल परिजन 108 की सहायता से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर है। पूरे मामले की शिकायत हॉस्पिटल चौकी में दर्ज करवाई है। जिस पर मामले की तहरीर घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी को भेजी गई है। पीड़ित के फिलहाल बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं।
दरअसल, पति पत्नी के बीच झगड़े की जड़ एक मोबाइल बना। वर्षा ने जो फोन तोड़ा वह पंकज के दोस्त का था। जिससे उसे रुपए वापस लेना था। दोस्त ने रुपए वापस नहीं दिए थे तो पंकज उसका मोबाइल उठा लाया था। इसी मोबाइल को वर्षा ने फोड़ दिया था। जिससे नाराज पंकज ने वर्षा को पीटा तो फिर उसी की शामत आ गई।