ग्वालियर। एक बार फिर जंगली तेंदुआ नजर आया है। पहले यह कंपू के गुढ़ा इलाके में नजर आया था अब पुरानी छावनी में तेंदुआ देखा गया है। खेतों में घूम रहे तेंदुए का यह वीडियो एक ग्रामीण ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। तेंदुआ देखे जाने के बाद गांव में दहशत है। लोग अकेले निकलने के बदले समूह में घर से बाहर निकल रहे हैं। साथ ही गांव की मस्जिद में लगे एनाउंसमेंट सिस्टम की मदद से गांव के लोगों को एनाउंसमेंट कर अलर्ट किया जा रहा है।
गांव के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस व वन विभाग को दे दी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि वन विभाग ही इसमें आगे की कार्रवाई करेगा। सूचना मिलते ही फॉरेस्ट विभाग का बल मौके पर पहुंचा और तेंदुए की सर्चिंग कर रहा है। फिलहाल तेंदुए का अभी कुछ पता नहीं चल रहा है फॉरेस्ट विभाग की तलाश जारी है।
ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना थाना क्षेत्र स्थित बन चौकी भीलपुरा के अंतर्गत सिगोरा गांव में रविवार शाम 5 बजे खेतों में एक तेंदुआ देखे जाने की खबर से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। खेतों में तेंदुआ घूमने का है यह वीडियो गांव में ही रहने वाले एक ग्रामीण ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कुछ ही पल में यह तेंदुआ मिलने की खबर दूर-दूर तक फैल गई। गांव के लोगों को अलर्ट करनेे के लिए गांव की मस्जिद में लगे माइक सिस्टम से एनाउंसमेंट किया गया। गांव के लोगों को समझाया गया है कि वह शाम के बाद घर से बाहर न निकलें। यदि बाहर जाना बहुत जरुरी है तो अकेले न जाएं तीन से चार लोगों के समूह में जाएं। साथ ही हाथ में डंडे, कुल्हाड़ी व अन्य हथियार जरुर रखें। तेंदुआ देखे जाने के बाद गांव के लोग दहशत में हैं।