भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी के कद्दावर नेता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है। कांग्रेस का कहना है कि नरोत्तम मिश्रा मुख्यमंत्री बनने की रेस में हैं। उनका भारतीय जनता पार्टी में लगातार अपमान हो रहा है। यह पेशकश कांग्रेस पार्टी के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने की। उन्होंने कहा- नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस जॉइन करते हैं तो उन्हें पर्याप्त सम्मान और मंच प्रदान करेंगे।
नरेंद्र सलूजा ने कहा- मुख्यमंत्री के पौधरोपण कार्यक्रम में मंच पर उनके लिए कुर्सी नहीं लगाई गई। उन्हें जनता के बीच में पीछे जाकर बैठना पड़ा। बड़ी मुश्किल से उन्हें मंच पर स्थान मिला। मिश्रा इंदौर के प्रभारी मंत्री भी हैं। इस नाते 26 जनवरी को झंडा फहराना उनका दायित्व था, लेकिन वहां मुख्यमंत्री खुद पहुंच गए और उनको छिंदवाड़ा भेज दिया। इसे पहले इंदौर में मुख्यमंत्री का बड़ा कार्यक्रम हुआ था। इसके कार्ड में नरोत्तम मिश्रा का नाम तक नहीं था। न ही उनको बुलाया गया। लगातार भाजपा में उनका अपमान हो रहा है। नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी को खून-पसीने से सींचा है। ऐसे में उनका अपना उन्हीं की पार्टी में हो रहा है तो कांग्रेस का भी मन दुखी है
आपको बात दे भोपाल में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पौधरोपण कार्यक्रम को एक साल पूरा होने पर पार्टी ने बड़ा कार्यक्रम कराया था। मंच पर नरोत्तम मिश्रा को जगह नहीं दी गई। कार्यक्रम के मंच पर अपने लिए कुर्सी नहीं देख गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा नाराज होकर जनता के पीछे जाकर बैठ गए थे। जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कट्टर समर्थक और पार्टी के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी गृहमंत्री को मनाने पहुंचे तो उन्हें जमकर फटकार लगाई। उन्होंने मंच पर आने से मना कर दिया, इसके बाद जब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस मामले में हस्तक्षेप किया, तब गृहमंत्री की नाराजगी कम हुई और वह मंच पर आए।