नई दिल्ली | भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐसी बात कह दी है कि सियासी गलियारों पर बवाल मच गया है। दरअसल राहुल गांधी ने दावा किया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस में वापसी करनी ही होगी। इसके बाद से अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या अब कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया की बीजेपी से कांग्रेस में वापसी हो सकती है? क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस में फिर से जगह मिलेगी?
दरअसल राहुल गांधी सोमवार को यूथ कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए थे, यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में रहते हुए कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और उन्हें लौटकर कांग्रेस में ही आना होगा। राहुल गांधी ने यह भी कहा है कि मैंने सिंधिया से कहा था कि आप मेहनत करिए, एक दिन मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हमेशा मेरे साथ रहे, लेकिन फिर बीजेपी में चले गए। वह कांग्रेस में निर्णय लेने वाली हैसियत रखते थे, लेकिन अब भाजपा में ‘बैकबेंचर’ हैं। आप लोग लिखकर ले लीजिए, वह भाजपा में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्हें यहां वापस आना होगा।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित 20 से अधिक विधायकों ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी और एक बार फिर सिंधिया की मदद से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सत्ता की कमान संभाली। हालांकि पार्टी ने सिंधिया को राज्यसभा भेजा।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप