भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से ऐन पहले नाम बदलने की राजनीति को फिर हवा मिल रही है। बीजेपी नेता जय भान सिंह पवैया ने भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने स्टेशन का नाम पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की मांग की है। बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने कहा-भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाना चाहिए। हबीबगंज अप्रासंगिक नाम है। किसी जमाने में कोई हबीबगंज रहे होंगे। उनके नाम पर देश के सबसे बेहतर स्टेशन का नाम नहीं हो सकता।
बात दे मध्य प्रदेश में पिछले करीब साल भर से नाम बदलने की राजनीति जोरों पर है। इसकी शुरुआत पिछले साल गुर पर्व गुरुनानक जयंती से हुई थी जब बीजेपी नेता आलोक शर्मा ने भोपाल के ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक देव की टेकरी करने की मांग की थी। उसके बाद उमा भारती ने हलाली डैम और सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने लालघाटी का नाम बदलने की मांग की थी।
इसी कड़ी में नयी डिमांड हबीबगंज स्टेशन की जुड़ गयी है। ये देश का पहला वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया गया है। हबीबगंज स्टेशन पर लोगों को हर वह सुविधा मिलेगी जो किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलती है। इस स्टेशन पर लोग बिना भीड़भाड़ के ट्रेन की बर्थ तक पहुंच सकेंगे। जो यात्री स्टेशन स्टेशन पर उतरेंगे, वह भी दो अलग-अलग मार्गों के जरिये स्टेशन के बाहर सीधे निकल जाएंगे