G-LDSFEPM48Y

क्या फिर लगेगा लॉकडाउन: PM बोले- संक्रमण रोकने के लिए उठाने होंगे ये सख्त कदम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस पर चर्चा की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। पूर्वोत्तर के कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रधानमंत्री ने कहा की हमें और सतर्क रहने की जरूरत है और लोगों को भी लगातार सतर्क करते रहना पड़ेगा। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हमें माइक्रो स्तर पर और सख़्त कदम उठाने होंगे।

इसके साथ पीएम मोदी ने कहा कि हमें टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करते हुए आगे चलना है। इसके लिए हाल ही में कैबिनेट ने 23 हज़ार करोड़ रु. का एक नया पैकेज भी स्वीकृत किया है। नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों को इस पैकेज से अपने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने में मदद मिलेगी।

वही पीएम मोदी ने कहा कि हमें कोरोना वायरस के हर वेरिएंट पर नज़र रखनी पड़ेगी क्योंकि ये वायरस बहरूपिया है। रोकथाम और उपचार बहुत जरूरी है, इन दोनों से जुड़े उपायों पर ही हमें हमारी पूरी शक्ति लगानी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हिल स्टेशन और बाजारों में बिना मास्क और प्रोटोकॉल का पालन किए बिना भारी भीड़ का उमड़ना चिंता का विषय है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!