राजस्थान | में पार्षद के बाद अब निकाय प्रमुखों के चुनावों में भी कांग्रेस का दबदबा बना है. 15 निकायों में ही स्पष्ट बहुमत होने के बावजूद निर्दलीयों की मदद से कांग्रेस ने 36 निकायों में अपने प्रमुख बनाए हैं. जबकि बीजेपी के पास 4 निकायों में स्पष्ट बहुमत था. बीजेपी ने बहुमत से 3 गुणा ज्यादा 12 निकायों में अपने निकाय प्रमुख बनाए हैं. बीजेपी को इस बार निकायों में बड़ा नुकसान हुआ है. 2015 में बीजेपी के पास 34 निकायों में अध्यक्ष थे. कांग्रेस ने पिछली बार की तुलना में बड़ी छलांग लगाई है. कांग्रेस ने पिछली बार की तुलना में करीब 3 गुणा ज्यादा निकाय प्रमुख बनाए हैं. 50 शहरी निकायों में से 36 में कांग्रेस के अध्यक्ष बने हैं, जबकि 12 में बीजेपी के निकाय प्रमुख बने हैं. 2 निकायों में निर्दलीय अध्यक्ष बने हैं|
कांग्रेस के 5 मंत्री और 14 विधायक निकाय प्रमुख के चुनावों में पास हुए हैं. इनके क्षेत्रों में कांग्रेस के निकाय प्रमुख बने हैं. 6 कांग्रेस विधायक और 2 कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक निकाय प्रमुख के चुनावों में फेल साबित हुए हैं. कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा, गंगा देवी, दीपचंद खैरिया, जोहरीलाल मीणा, बाबूलाल बैरवा और जगदीशचंद जांगिड़ अपने अपने इलाके के निकायों में न कांग्रेस का बोर्ड बनवाए पाए न निकाय प्रमुख. इसी तरह कांग्रेस समर्थित निर्दलीय रामकेश मीणा गंगापुर में कांग्रेस को नहीं जितवा सके. बिलाड़ा विधायक हीराराम एक पालिका में फेल एक में पास हुए हैं. बिलाड़ा नगरपालिका में बीजेपी का अध्यक्ष जबकि पीपाड़सिटी नगरपालिका में कांग्रेस का अध्यक्ष बना है|
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप