G-LDSFEPM48Y

क्या आप जानते है BHIM एप की मदद से ATM से भी निकाल सकते हैं पैसे

देश तेजी से डिजिटिकरण की और बढ़ता जा रहा है । इसी के साथ ही देश में बैंकिंग व्यवस्था भी तेजीे से बदल रही है। भीम एप के लॉन्च होने के बाद लोगों के लिए कैश रखने की जरूरत ही खत्म हो गई है। अब आप मोबाइल से ही छोटे बड़े पेमेंट चुटकियों में कर सकते हैं। अब भीम एप पर एक खास फीचर आया है, जिसकी मदद अब आपको एटीएम कार्ड रखने की भी जरूरत नहीं होगी। आप भीम एप से क्यूआर कोड को स्कैन कर एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

भीम एप के ट्विटर हैंडल पर एटीएम से पैसे निकालने की पूरी प्रक्रिया बताई गई है। इसमें बताया गया है कि आप कैसे बिना एटीएम कार्ड साथ लिए सिर्फ कुछ छोटे स्टेप के सहारे एटीएम पर अपने बैंक खाते से राशि निकाल सकते हैं। इंडिया टीवी पैसा की टीम आपको इसी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप तरीका बताने जा रहा है।

कैसे एटीएम पर यूज करें भीम एप 

  1. एटीएम से कैश निकाले के लिए आपके फोन में भीम एप इंस्टॉल होना जरूरी है, साथ ही इस पर यूपीआई पमेंट एनेबल्ड होना चाहिए।
  2. एटीएम पर जाकर आपको विभिन्न विकल्पों में से यूपीआई कैश विड्रॉल का विकल्प चुनना होगा।
  3. एटीएम की स्क्रीन पर एक क्यू आर कोड अंकित होगा
  4. आपको अपने भीम एप पर स्कैन का विकल्प चुनना होगा
  5. आपको अपने मोबाइल से एटीएम मशीन पर आया कोड स्कैन करना होगा।
  6. इसके बाद आपके फोन आई डिटेल्स को वैरिफाई करना होगा।
  7. वैरिफाई करने के बाद आपको कंफर्म बटन पर टैप करना होगा।
  8. इसके बाद फाइनल पेमेंट के लिए आपको प्रोसीड पर क्लिक करना होगा।
  9. आगे बढ़ने के लिए आपको अपना यूपीआई पिन फीड करना होगा।
  10. आपको पैसे डेबिट होने का एक मैसेज आ जाएगा।
  11. अब आपको एटीएम मशीन में कंटीन्यू पर क्लिक करना होगा। आपका पैसा एटीएम मशीन से कलेक्ट कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!