ग्वालियर। मादक पदार्थों की बढ़ती सप्लाई पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुए एक महिला को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को अंदेशा है ,कि स्मैक के कारोबार से शहर के अन्य लोग भी जुड़े हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस आरोपी महिला से फिलहाल पूछताछ कर रही है। शहर में मादक पदार्थों का बढ़ता इस्तेमाल पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। इसकी रोकथाम के लिए पुलिस ने थाना स्तर पर विशेष अभियान चलाया है। मुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव के अनुसार पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी,कि परसादीपुरा इलाके में एक महिला स्मैक बेचती है। इसी सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर दविश दी गई,तो आरोपी महिला को स्मैक के साथ पकड़ लिया। पकड़ी गई महिला की तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास 12 ग्राम स्मैक मिली है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है। साथ ही उससे पूछताछ भी की जा रही है, ताकि यह पता लग सके कि आखिर स्मैक उस तक पहुचती कैसे और कौन से है ?
जप्त की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सवा लाख रुपए बताई गई है। पुलिस को उम्मीद है कि महिला से पूछताछ में स्मैक बेचने वाले रैकेट का खुलासा हो सकेगा जिससे सप्लायर और उसे बेचने वालों के साथ ही इसके खरीदारों पर नकेल कसी जा सकेगी।