Saturday, April 19, 2025

बीच सड़क पर महिला को लाठी-डंडों से जमकर पीटा

डिंडौरी। अस्पताल में भर्ती महिला अपनी आपबीती सुनाते-सुनाते फूट-फूटकर रो पड़ी। उसने कहा, वो लाठी-डंडों से पीटते रहे, लेकिन किसी ने मुझे बचाया नहीं। बिलखते हुए महिला ने कहा मेरी इज्जत लूटने की कोशिश।

मामला जादू-टोने के शक में झगड़े का है। डिंडौरी के किसलपुरी गांव में एक महिला को बीच सड़क पर उसके ही पड़ोसी युवक ने पत्नी और बेटी के साथ मिलकर बेरहमी से पीटा। युवक के परिवार को शक था कि महिला की सास जादू-टोना करती है। पीड़ित महिला का आरोप है कि युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत भी की। इस घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

पीड़ित महिला ने बताया कि- मैं अपनी सास और तीन साल की बेटी के साथ रहती हूं। पति काम के सिलसिले से नागपुर में है। रविवार की शाम पड़ोस में रहने वाली आरती ने जादू-टोने की बात को लेकर मुझसे बहस शुरू कर दी। उसने मुझे बड़ा सा पत्थर उठा कर मार दिया। मेरे मुंह से खून निकलने लगा। इतने में आरती की मां रागिनी और पिता प्रमोद राव आ गए। उन्होंने मिलकर लाठी डंडे से बीच सड़क पर मुझे पीटना शुरू कर दिया।

 

आरती हमेशा मेरी सास पर जादू टोना का शक करती है। वह पहले भी कई बार विवाद कर चुकी है। रविवार को फिर उसने अचानक विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान उसके माता-पिता उसे समझाने के बजाय मेरे साथ ही मारपीट करने लगे। वे मुझे लाठी-डंडों से पीट रहे थे। आरती के पिता ने मेरे साथ अश्लील हरकत भी की है। इस दौरान लोग तमाशा देखते रहे। कोई मुझे बचाने नहीं आया। बाद में कुछ लोगों ने मुझे उनसे छुड़ाया। सिटी कोतवाली निरीक्षक सीके सिरामे ने बताया कि रविवार की शाम शिकायत पर प्रमोद राव और आरती राव के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, आरती की शिकायत पर महिला और उसकी सास के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!