मंदसौर। ग्राम गुड़भेली में एक सात साल की बालिका के साथ मां ने बुरी तरह मारपीट की। महिला द्वारा बच्ची के साथ मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर फैलने के बाद कई पुलिस के पास शिकायत पहुंची। ग्रामीण भी थाने पहुंची। पुलिस महिला व उसके पति को थाने ले गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि जब बालिका चार-पांच माह की थी तब उसे उक्त महिला व उसके पति ने गोद लिया था। कुछ साल तक अच्छी तरह से रखा, लेकिन अब महिला बालिका के साथ मारपीट करती है, पति ने भी पुलिस के सामने पत्नी द्वारा बालिका से आए दिन मारपीट करने की बात कही। बताया जाता है कि महिला के एक पुत्र भी है, पुत्र होने के बाद वह गोद ली गई बेटी के साथ मारपीट करती थी और उससे घर का भी काम करवाती थी।
मामले में पिपलियामंडी पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो में ग्राम गुड़भेली में एक मकान की दूसरी मंजिल पर महिला एक बच्चे के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रही है। चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राकेश चौधरी ने बताया कि वायरल वीडियो के मामले में संगीता जैन व उसकी पति शेषल जैन दोनों को थाने लगाया। बालिका का मेडिकल करवाकर बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया। मंगलवार को बालिका को समिति के पास लाये जाने के बाद समिति के अध्यक्ष शंकर डोडिया व सदस्य संजय जैन, विश्वमोहन अग्रवाल ने काउंसलिंग की।
समिति सदस्य विश्वमोहन अग्रवाल ने बताया कि पुलिस व चाइल्ड लाइन के माध्यम से बालिका को बाल कल्याण समिति के पास लाया गया। बालिका की उम्र करीब सात वर्ष है। श्री अग्रवाल ने बताया कि काउंसलिंग में बालिका ने बताया की मेरी मां भाई को बहुत अच्छे से रखती है और मेरे साथ मारपीट करती है, खाना भी समय पर नहीं देती है। घर का काम भी करवाती है। इसके बाद बाल कल्याण समिति द्वारा बालिका को अस्थाई रूप से बालिका गृह अपनाघर भेज दिया है। वहीं पिपलियामंडी पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी उचित होगी कार्रवाई की जाएगी।
गांव गुडभेली बड़ी निवासी शेषल उर्फ बंटू बाबूलाल जैन निवासी गुडभेली ने पुलिस को बताया की बालिका के साथ मारपीट करने वाली महिला उनकी पत्नी संगीता है। 2010 में उनकी महाराष्ट्र की कोणी तहसील के गांव निवासी संगीता लक्ष्मीनारायण से कोर्ट मैरिज हुई थी। शेषल जैन ने चार माह की बच्ची गोद ली थी जो अब बालिका सात वर्ष की हो चुकी है। शेषल जैन ने बताया कि वो काम के सिलसिले में घर से बाहर जाते है उस दौरान पत्नी संगीता बालिका के साथ मारपीट करती है। मेरे द्वारा शिकायत करने पर मुझ से भी विवाद करती है। कई बार मेरी झूठी शिकायत भी उसने करवाई है। इस दौरान ग्रामीणों ने बालिका को बिस्किट खिलाए। बच्ची बहुत कमजोर हो चुकी है। ग्रामीण लोकेन्द्रसिंह सोनगरा, कमलेश पाटीदार, राजू नागदा आदि मौजूद थे।