G-LDSFEPM48Y

महिला ने दुकानदार युवक को रुपए देने घर बुलाया, बनाया न्यूड वीडियो

ग्वालियर। ग्वालियर जिले के डबरा में एक महिला ने कपड़ा दुकानदार को रुपए देने के लिए घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाया और फिर अपने साथी के साथ मिलकर दुकानदार का न्यूड वीडियो बना लिया। महिला अब न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हज़ार रुपए के लिए ब्लैकमेल कर रही है। पीड़ित कपड़ा दुकानदार की शिकायत पर डबरा सिटी थाना पुलिस ने आरोपी महिला और उसके साथी के खिलाफ ब्लैक मेल का मामला दर्ज कर लिया है।

 

पानी मे नशीला पदार्थ पिलाकर दुकानदार का न्यूड वीडियो बनाया

 

डबरा के हनुमानगंज डण्डा इलाके में रहने वाला एक युवक शहर में कपड़े बेचने का काम करता है, 2 दिन पहले दुकानदार अंबेडकर कॉलोनी में पहुंचा था, जहां एक महिला ने उससे कपड़े लिए और रुपए शाम को लौटते वक्त घर आकर लेने के लिए कहा। युवक महिला को जनता था, लिहाज़ा उसने उधार कपड़े दे दिए। शाम को युवक महिला के घर पहुंचा, जहां दुकानदार युवक को पानी में पिलाया। युवक ने बताया कि पानी मे कुछ नशीला पदार्थ मिला था, जिससे उसे बेहोशी जैसी हो गई, इस दौरान महिला ने उसका न्यूड वीडियो बना लिया। अब महिला युवक से पचास हज़ार रुपए की मांग कर रही है, ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने डबरा थाना पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई।

 

पुलिस ने न्यूड वीडियो बनाने वाली महिला पर FIR दर्ज की

 

डबरा सिटी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी महिला और उसके सहयोगी के खिलाफ धारा 384 के तहत ब्लैक मेलिंग का मामला दर्ज कर लिया है। डबरा सिटी थाना प्रभारी विनायक शुक्ला ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी महिला ने पहले भी कई लोगों को ब्लैकमेल किया है, लेकिन किसी ने अब तक थाने आकर शिकायत नहीं की थी, यही वजह है कि पुराने मामलों में पुलिस इस पर कार्रवाई नही कर पाई थी, लेकिन इस बार पीड़ित थाने पहुंचा है, लिहाज़ा आरोपी महिला औरउसके सहयोगी पर FIR दर्ज की गई है, जल्द ही इसे गिरफ्तार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!