ट्रेन की पटरी पर लेट कर महिला ने की आत्महत्या

टीकमगढ़। रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को एक महिला ने ट्रेन की पटरी पर लेटकर आत्महत्या कर ली। हादसा होते ही रेलवे स्टेशन के पास हड़कंप मच गया। जानकारी लगते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद महिला के परिजनों को सूचित किया।

 

कोतवाली टीआई वीरेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि महिला की पहचान जमुना पत्नी प्यारेलाल कुशवाहा (35 वर्ष) के तौर पर की गई है। महिला शहर के कुंवरपुरा मंडी रोड के पास की रहने वाली थी। वह करीब 12 बजे वह वैशाली नगर से निकले रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गई और जैसे ही ट्रेन आई तो वह उसके आगे पटरी पर लेट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला ने ट्रेन के आगे लेटकर आत्महत्या की है।

 

जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे महिला के पति प्यारेलाल ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से वह मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। शायद डिप्रेशन में आकर महिला ने खुदकुशी की है। कोतवाली टीआई पंवार ने बताया कि फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महिला के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!