Saturday, April 19, 2025

BJP विधायक से महिला ने अवैध शराब की शिकायत, बोले- हम तो शराब के ठेकेदार ही हैं, कैसे रुकवाए

मुरैना।जौरा के भाजपा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है, जिसमें जब एक महिला उनसे अवैध शराब की बिक्री को बंद करवाने की गुहार लगाती है तो जवाब में विधायक कह रहे हैं कि शराब के ठेकेदार तो हम ही हैं, कैसे बंद कराएं।विधायक पूछते हैं कि बताओ बाई क्या चाहती हो, इस पर महिला कहती है कि शराब बिकना बंद करवाओ बस। यह सुनकर विधायक जवाब देते हैं, कि कैसे बंद कराएं? शराब के ठेकेदार तो हम ही हैं। विधायक का ऐसा जवाब सुनकर महिला गुस्से में कहती है, तुम शराब के ठेकेदार हैं तो हम क्या पागल है, हम पिटते रहें।

 

महिला जब विधायक से पूछती है कि कितने रुपये में ठेका लेते हो शराब बिकने का, आपको कितने रुपये मिलते हैं। महिला के ऐसे तेवर देख विधायक जवाब देते हैं कि हमारा ठेका तो जौरा में हैं, सांकरा में नहीं।इस पर महिला तत्काल कहती है कि हम सांकरा गांव की बात कर रहे हैं। विधायक कहते हैं कि ठेकेदार से जाकर पूछो। उधर वीडियो को एक माह पुराना बताते विधायक का अब कहना है कि क्या हुआ जो ऐसा कह दिया तो, शराब का ठेका लेते नहीं है क्या?

 

 

वीडियो वायरल करने वाली महिला ने यह नहीं बताया कि इससे आगे क्या कहा। मैंने महिला को अवैध शराब की शिकायत लेकर थाने जाने को कहा था, वह उसने किसी को नहीं बताया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!