G-LDSFEPM48Y

नसबंदी ऑपरेशन के दौरान हुई महिला की मौत, डॉक्टरों पर आरोप

मण्डला: जिलें में स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही. सोमवार को जनपद मोहगांव में नसबंदी के दौरान एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. जहां परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए है और महिला की मौत का जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग को ठहराया है. घटना के अनुसार 23 वर्षीय महिला सेवकली की मोहगांव स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी के दौरान मौत हो गई.  मृतक महिला के पति का आरोप है कि मौत डॉक्टरों की लापरवाही से हुई है. जिसे लेकर परिवार और स्थानीय विधायक मामले की जांच और न्याय की मांग कर रहे है|

 

मृतका के घर में मातम पसरा हुआ है. घर के सदस्य दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई और खुद को न्याय दिलाने की मांग कर रहे है. दो मासूम एक डॉक्टर की लापरवाही से अनाथ हो चुके है, जबकि लक्ष्मण मसराम अपनी पत्नी खो चुका है|

डॉक्टरों की लापरवाही व असमय हुई मौत से सेवकली कि मौत पर स्वास्थ्य प्रबंधन अपनी गलती मानने तैयार नहीं है. बीएमओ डॉ कमलेश झिकराम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर मामले की जांच की बात कर रहे है|

आदिवासी समाज की नेता और राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके मानती हैं कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बदहाल है, परन्तु वे भी सरकारी अमले की ही जुबान में मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की बात कर रही है|

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!