एमपी के इस जिले में महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्‍म

बैतूल।भैंसदेही तहसील के ग्राम माजरवानी की महिला ने गुरुवार अलसुबह तीन बेटियों को जन्म दिया। स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रसूता और उसकी तीनों नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ हैं। 108 एम्बुलेंस के योगेश पवार ने बताया कि जननी एक्सप्रेस की हड़ताल चल रही है। गुरुवार सुबह 108 एम्बुलेंस को काल आने पर माजरवानी भेजा गया। ग्राम की रुक्मीबाई पति सीताराम को प्रसव पीड़ा होने के कारण भैंसदेही अस्पताल लाया गया। जांच के बाद महिला के गर्भ में एक से अधिक बच्चे होने के कारण सुरक्षित प्रसव के लिए उसे सुबह पांच बजे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रुक्मी बाई ने झल्लार गांव के पास एक बच्ची को जन्म दे दिया। इसके बाद ताप्ती घाट पहुंचने पर एक और बच्ची का जन्म हो गया।

 

 

108 एंबुलेंस के पैरामेडिकल स्टाफ दुर्गेश गिर और विनोद बंजारे की मदद से रास्ते में ही प्रसव कराया गया। इसके बाद रुक्मी बाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर एक और बच्ची ने जन्म लिया। तीनों बच्चियां और रुक्मी बाई स्वस्थ हैं। बताया गया है कि रात में प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजनों ने जननी एक्सप्रेस को बुलाने का प्रयास किया। पता चला कि जननी की हड़ताल है तो उन्होंने दोबारा प्रयास कर 108 एम्बुलेंस की मदद मांगी।

 

 

 

108 के योगेश पवार ने बताया कि पिछले कुछ साल में उनके संज्ञान में एक साथ तीन बच्चों को जन्म देने का मामला नही आया है। जुड़वा बच्चे तो कई बार 108 एम्बुलेंस में जन्म ले चुके हैं। रात्रि में जिले की सभी जननी एक्सप्रेस की हड़ताल से महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। जननी के न होने पर 108 एम्बुलेंस की सेवाएं रात भर ली गईं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!