महिला को बाइक सवार नाबालिग ने मारी टक्कर, मौत

भोपाल। राजधानी के टीटी नगर इलाके में गुरुवार को एक महिला को नाबालिग बाइक सवार ने टक्‍कर मार दी। महिला नवरात्र में माता रानी के पूजन के लिए मंदिर जा रही थी। हादसे में बुरी तरह घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस हादसे में बाइक सवार नाबालिग को भी चोट लगी है। उसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 
टीटी नगर पुलिस के अनुसार बाणगंगा में रहने वाली धनवंती शर्मा (50) गृहिणी थी। उसके पति निजी काम करते हैं। गुरुवार सुबह वह घर से मंदिर के लिए जा रही थी। तभी रास्‍ते में एक तेज रफ्तार बाइक ने महिला को टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से महिला मुंह के बल जमीन पर गिर पड़ी। इस हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। उसे लोगों ने अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर, बाइक सवार नाबालिग भी इस हादसे में घायल हो गया है। उसका इलाज चल रहा है। पुलिस उस पर कार्रवाई की तैयारी कर रही हैं। पुलिस इस मामले में विधिक सलाहकारों से बातचीत कर रही है।
 
नए कानून के तहत किसी नाबालिग द्वारा गाडी चलाते हुए सडक पर कोई अपराध करने की स्थिति में गाड़ी के मालिक अथवा अभिभावक को दोषी माना जाएगा और वाहन का पंजीकरण भी निरस्त किया जाएगा। अब देखना यह है कि टीटीनगर पुलिस किस प्रकार की कार्रवाई कर रही है।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!