Site icon MP Samachar – MP Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Latest MP Hindi News, मध्यप्रदेश न्यूज़

रेलवे स्टेशन पर महिला ने ब्रिज से मालगाड़ी पर लगाई छलांग, वीडियो वायरल

सागर। जिले के जरुआखेड़ा रेलवे स्टेशन पर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई हैं जहां एक महिला ने रेलवे फुट ओवर ब्रिज से छलांग लगाकर चलती मालगाड़ी पर कूदने की कोशिश की।जानकारी के मुताबिक ये घटना 6 बजे हुई जिसका वीडियो सामने आया है ।स्थानीय लोगो ने महिला को समझाने की कोशिश की लेकिन महिला नहीं मानी और उसने ये कदम उठाया।

महिला ने क्यों लगाई छलांग
जानकारी के अनुसार, महिला जो कि बसिया भौती की रहने वाली बताई जा रही है, फुट ओवर ब्रिज पर बैठी हुई थी और फोन पर बात कर रही थी। अचानक, उसने ब्रिज के जालियों के सहारे ब्रिज से बाहर बने लोहे के एंगल पर बैठकर कुछ देर वहां समय बिताया। जब स्थानीय लोग उसे देखकर घबराए और समझाने की कोशिश की, तब भी महिला ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

मालगाड़ी के आते ही महिला ने छलांग लगाई
वहीं, इस दौरान कटनी की ओर से एक मालगाड़ी स्टेशन के पास से गुजर रही थी। जैसे ही महिला ने मालगाड़ी को आते देखा, उसने अचानक छलांग लगा दी। महिला सीधे मालगाड़ी के खाली डिब्बे में गिर गई और मालगाड़ी के साथ आगे बढ़ गई। यह दृश्य देखकर मौके पर हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों ने की थी कोशिश
स्थानीय लोगों ने महिला को समझाने की कोशिश की थी और उसे बचाने की कोशिशें भी की थीं, लेकिन हाई-टेंशन लाइनों के पास होने के कारण कोई भी उसे सही तरीके से बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। इसके बाद महिला ने यह खतरनाक कदम उठाया।

प्रशासन कर रहा है जांच
इस घटना के बाद सागर प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। महिला की मानसिक स्थिति को लेकर सवाल उठ रहे हैं, और यह भी देखा जा रहा है कि क्या यह आत्महत्या की कोशिश थी या किसी और कारण से महिला ने ऐसा कदम उठाया।

Exit mobile version