महिला से ससुर, चचिया ससुर ने किया रेप, पति ने की ये हरकत

ग्वालियर। के मुरार स्थित वंशीपुरा निवासी 22 वर्षीय महिला ने शिकायत की है कि उसकी शादी 2021 में भोपाल निवासी व्यवसायी से हुई थी। शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो तीन महीने बाद ही उसके सारे अरमान टूटकर बिखर गए। उसके ससुर ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसके चचिया ससुर ने भी रेप किया। लगातार उसके साथ गैंगरेप होने लगा।सोचा था पति को जब यह पता लगेगा तो उसका खून खौल उठेगा और वह मेरी आवाज बनेगा, लेकिन पति ने उल्टा मुझे ही पीटा और चुप रहने के लिए कहा। इसके बाद महिला लगातार डिप्रेशन का शिकार होती चली गई। जब उसकी हत्या की बात होने लगी तो उसने हिम्मत कर वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझी।

पीड़िता ने बताया कि मैं ग्वालियर के वंशीपुरा में रहती हूं। 26 फरवरी 2021 को मेरी शादी भोपाल की पीजीबीटी कॉलेज के पास निवासी जीशान पुत्र अनवर खान के साथ हुई थी। मेरी सास को पैरालाइसिस था, इसलिए शादी के बाद मैंने उनकी बेटी की तरह सेवा की लेकिन शादी के तीन महीने बाद से ही मेरा ससुर अनवर खान मुझ पर गंदी नीयत रखने लगा था। जब भी अकेली होती थी गलत जगह पर हाथ लगाता था। एक दिन जब दुकान पर काम से मेरा पति रात को वहां रुका था तो ससुर ने मुझे अकेला पाकर मेरे साथ जबरदस्ती की। इसके बाद कई बार मेरे साथ ससुर ने गलत काम किया। इससे मैं काफी डर गई थी।

एक दिन मैंने हिम्मत कर अपने चचिया ससुर शाहिद को यह बात बताई तो उन्होंने भी मेरा नाजायज फायदा उठाया। चचिया ससुर ने भी मेरे साथ दुष्कर्म किया। अब यह आए दिन की बात हो गई थी। जब पति को यह बात बताई तो उन्होंने मेरी सारी उम्मीद पर पानी फेर दिया। मेरी मदद करने के बदले मुझसे मारपीट की। 4 अप्रैल को मेरे पति और ससुर मेरा हमेशा के लिए मुंह बंद करने की बात कर रहे थे तो मैं अपनी एक साल की बच्ची को लेकर भाग आई। भोपाल स्टेशन से ट्रेन पकड़कर ग्वालियर पहुंची और पूरी बात परिजन को बताई।

महिला के साथ ससुर व चचिया ससुर द्वारा गैंगरेप व पति द्वारा प्रताड़ित करने की घटना भोपाल के पीजीबीटी कॉलेज इलाके की है। मुरार थाना पुलिस के पास जब महिला पहुंची तो शुक्रवार को पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज किया है। अपराध का स्थल भोपाल का होने पर मुरार पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज कर केस डायरी भोपाल पुलिस के लिए पहुंचा दी है। अब भोपाल पुलिस अपने यहां मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।  कहना है कि पीड़ित महिला की शिकायत पर जीरो पर मामला दर्ज कर केस डायरी असल कायमी के लिए भोपाल रवाना कर दी है। आगे की कार्रवाई भोपाल पुलिस द्वारा की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!