महिला को होटल में नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म

भोपाल। राजधानी के श्यामला हिल्स थाना अंतर्गत एक होटल में 38 वर्षीय एक महिला से दोस्त द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने और उसका अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने श्यामला हिल्स थाने पहुंचकर आरोपित धर्मेंद्र मिश्रा एवं उसकी पत्नी मोनिका मिश्रा पर बलात्कार, ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने एवं जान से मारने की धमकी देने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। शिकायत पर मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।

 

श्यामला हिल्स थाना पुलिस के मुताबिक टीटी नगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि धर्मेंद्र मिश्रा ने उसके साथ दोस्ती कर उसके भरोसे का गलत इस्तेमाल किया। होटल में खाना खिलाने के बाद धर्मेंद्र मिश्रा ने उसे होटल के प्राइवेट कमरे में बुलाया। वहां नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गलत काम किया एवं इसका वीडियो भी तैयार कर लिया। दूसरे दिन से धर्मेंद्र मिश्रा एवं उसकी पत्नी मोनिका मिश्रा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड करने लगे। महिला ने पुलिस के सामने दावा किया है कि आनलाइन एवं नगद माध्यम से आरोपी धर्मेंद्र मिश्रा को वह लगभग 50 लाख प्रदान कर चुकी है, महिला का आरोप है कि आरोपित एवं उसकी पत्नी आए दिन ब्लैकमेल करने के बाद मारपीट भी करते थे। परेशान होकर वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आई है। इससे पहले महिला ने आरोपी धर्मेंद्र मिश्रा पर मारपीट करने का आरोप लगाकर टीटी नगर थाने में भी मामला दर्ज करवाया था।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!