सतना।समोसा खिलाने के बहाने महिला से बलात्कार करने वाले 2 आरोपियों में से एक को सतना पुलिस ने रीवा में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। पुलिस के मुताबिक, शहर के बजरहा टोला में महिला के साथ बलात्कार करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी खन्ना बारी (30) को गिरफ्तार कर लिया। मामले में एक अन्य आरोपी सलमान उर्फ मुस्कान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खन्ना बारी 31 अगस्त को हुई वारदात के बाद से फरार था। एसपी सतना ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।
टीआई सिटी कोतवाली एसएम उपाध्याय ने बताया कि वारदात के बाद से फरार आरोपी खन्ना बारी सतना से भाग कर रीवा में अपने भाई के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित घर पर रह रहा था। पुलिस को पता चला तो स्थानीय पुलिस की मदद से दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया गया।
टीआई ने बताया कि गत 31 अगस्त को आरोपी सलमान ने बजरहा टोला में एक महिला को समोसा खिलाने के बहाने बुलाया और फिर उसे कबाड़ की दुकान में ले गया। वहां खन्ना बारी पहले से मौजूद था। पीड़िता को पकड़ कर दोनो आरोपी कबाड़ दुकान के बगल में बनी मड़ैया में ले गए। वहां दोनो आरोपियों ने महिला के साथ बलात्कार किया। आरोपी सलमान मुस्कान को अगले ही दिन पकड़ लिया गया था लेकिन खन्ना भाग निकला था।
Recent Comments