الرئيسية एमपी समाचार भोपाल में महिला ने लगाई फंसी, प्रारंभिक पूछताछ में बताया परिवार आर्थिक...

भोपाल में महिला ने लगाई फंसी, प्रारंभिक पूछताछ में बताया परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था  

भोपाल। राजधानी के छोला मंदिर थाना इलाके में भीषण आर्थिक संकट से परेशान होकर एक महिला ने खुद को फंदे से लटकाते हुए अपनी जीवनलीला समाप्‍त कर ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पता चला है कि परिवार के पास दो माह से गैस सिलिंडर भरवाने के लिए भी पैसे नहीं जुट पा रहे थे। संभवत: आर्थिक तंगी के कारण महिला ने खुदकुशी कर ली।
छोला मंदिर थाने के एएसआइ युसुफ खान ने बताया कि उर्मिला पत्नी पप्पू चड़ार (35) प्रेम नगर में पति और दो बच्चों के साथ रहती थी। पति पप्पू राजमिस्‍त्री का काम करता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसका कामकाज अच्‍छा नहीं चल रहा था। उर्मिला के पड़ोस में ही उसका मायका भी है। इस वजह से मायके के लोग भी लगभग रोज ही उसके घर आते-जाते रहते थे। सोमवार रात करीब आठ बजे पप्पू किसी काम से कैंची छोला तक गया था। इस दौरान उर्मिला ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। परिवार के लोगों को जब उर्मिला नहीं दिखी तो उन्होंने कमरे में झांककर देखा तो वह फांसी पर लटकी थी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव जब्त कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार के लोगों को सौंप दिया।
एएसआइ खान ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि उर्मिला का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। काम-काज नहीं चलने से वह कर्ज की किस्त भी नहीं चुका पा रही थी। हालात यह थे कि दो माह से गैस सिलिंडर भरवाने के लिए रुपये नहीं जुट पाने के कारण उर्मिला को चू्ल्हे पर खाना पकाना पड़ रहा था। इससे वह काफी परेशान हो गई थी। संभवत: इस वजह से उसने इस तरह का कदम उठा लिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
error: Content is protected !!
Exit mobile version