भिड़। गोली लगने से घायल युवक से पूछताछ करती पुलिस। गोली लगने से घायल युवक से पूछताछ करती पुलिस। भिंड के लहार थाना क्षेत्र स्थित मलपुरा गांव में रुपयों के लेन-देन के विवाद पर गोली चली। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई। फरियादी पक्ष ने आरोपी पक्ष पर मारपीट समेत हत्या के मामले की धाराओं में पुलिस थाने में अपराध दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी।
लहार थाना प्रभारी शिवसिंह यादव के मुताबिक मलपुरा के रहने वाले कुंअर साहब पुत्र जगत सिंह और रहावली बीहड़ के रहने वाले अंकुश सिंह खासे मित्र थे। दोनों ही ग्वालियर में रहकर मकानों की पुट्टी का काम करते थे। दाेनों में काम के दौरान हिसाब किताब के रुपए का लेन-देन का विवाद छिड़ गया। दोनों में जमकर बहस हो गई। इस बात को लेकर कुंअर सिंह और अंकुश के बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्ष एक दूसरे पर हावी होने लगे। मारपीट के दौरान अंकुश के पक्ष के लोगों ने जान से मारने की नीयत से कुंअर सिंह के ऊपर गोली चला दी।
इस गोली से अंकुश बच गया। गोली आरसीसी की सड़क से उछलते हुए सीधे हैडपंप पर पानी पानी भर रही विधवा महिला सुषमा देवी निवासी मलपुरा के जा लगी। हालांकि गोली से निकले हुए छर्रे से फरियादी युवक कुंअर सिंह भी घायल है। फरियादी ने आरोपी पक्ष के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपियाें की तलाश शुरू कर दी।