ग्वालियर। शहर से लापता हुई पोस्ट ऑफिस की महिला कर्मचारी रितु कसेरिया का शव गुना में पड़ा मिला है। शव 6 टुकड़ों में मिला है। महिला के हाथ, पैर, सिर सभी अलग-अलग पड़े मिले हैं। महिला 10 जून को लापता हुई थी। उसी दिन रात को ही शव गुना रेलवे लाइन के पास पड़ा मिला था। महिला के पति ने गुना पहुंचकर कपड़ों से शव की पहचान अपनी पत्नी के रूप में की है। पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में मामला खुदकुशी लग रहा है। परिजनों ने भी अभी तक किसी पर आरोप नहीं लगाया है। मृतक महिला की गुमशुदगी झांसी रोड थाने में दर्ज की गई थी।
10 जून को हुई थी लापता…
हरिशंकरपुरम इलाके में रहने वाली 34 वर्षीय रितु कसेरिया पोस्ट ऑफिस में कर्मचारी थी। रितु के पति योगेश डॉक्टर हैं। उन्होंने एमबीबीएस ग्वालियर से की है। वह पटना से पीजी कर रहे हैं। उनके दो बच्चे भी हैं। परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच, 10 जून को रितु घर से पति से मोबाइल पर बात करते हुए निकली तो फिर लौटकर नहीं आई। जब वह लंबे समय तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाश शुरू की मोबाइल भी बंद था सूचना मिलते ही पति भी पटना से ग्वालियर आ गए और उन्हें अपने परिचितों के यहां तलाशा लेकिन रितु नहीं मिली जिसके बाद झांसी रोड थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
पहने हुए कपड़ों से की पहचान…
पुलिस ने लापता महिला रितु की छानबीन शुरू की। परिजन को पता लगा कि एक महिला का शव गुना के म्याना स्टेशन के पास कई टुकड़ों में पड़ा मिला था। इस पर सोमवार को योगेश व अन्य परिजन म्याना पहुंचे। यहां जीआरपी ने बताया कि गुना से ग्वालियर जाने वाली रोड पर 6 टुकड़ों में महिला का शव मिला है। चेहरा काफी बिगड़ गया था। आखिरी बार वह जो कपड़े पहने थी, परिजनों ने उससे शव की शिनाख्त की है। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है।
आखिर क्या रही मौत की वजह…
रितु का शव 6 टुकड़ों में मिला है। पहले जीआरपी गुना इसे ट्रेन से गिरकर हादसा मान रही थी, लेकिन बाद में पता लगा कि वह लापता थी। प्रारंभिक जांच में पता लगा है ,कि महिला ने ट्रेन के आगे लेटकर खुदकुशी की है, तभी उसके टुकड़े हुए हैं। लेकिन अब पुलिस इस बात पर विचार कर रही है,कि आखिरकार ऐसा क्या कारण रहा ,कि मृतका रितु अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर वह घर से निकली और उसने यह कदम उठाया।