बीना। बीना रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस जवान की सतर्कता से एक यात्री की जान बच गई। आरक्षक समय पर यात्री की मदद नहीं करता तो उसकी जान भी जा सकती थी। यह घटना सोमवार दोपहर की है। जिसका वीडियो अब सामने आया है।
आरक्षक अपनी ड्यूटी के दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 से गुजर रहा था, तभी एक यात्री ने चलती ट्रेन में हैंडल पकड़कर चढ़ने की कोशिश की। ट्रेन की गति तेज हो जाने के कारण वह बोगी में चढ़ नहीं पाया और गिर गया। इसके बाद वो हैंडल को पकड़े हुए ही चलती ट्रेन के साथ प्लेटफॉर्म पर घिसटने लगा। उसी दौरान आरक्षक उमाराम ने यात्री को खींचकर उसे बचा लिया। साथ ही तब तक यात्रियों ने भी चेन पुलिंग कर दी।
यात्री ने पूछताछ में अपना नाम मुकेश चंद (58 वर्ष) पिता रामचंद्र निवासी शांति निकेतन, नई दिल्ली बताया। वह ट्रेन के एस-4 कोच में यात्रा कर रहा था। वह हजरत निजामुद्दीन से कर्नाटक के बेलगावी जा रहा था। बीना स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही खाने का सामान लेने उतरा था। लेकिन उसके लौटने से पहले ही ट्रेन आगे बढ़ गई, जिसके बाद मुकेश ने दौड़कर ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। वह बोगी के गेट का हैंडल पकड़े रहा। यात्री को उसी ट्रेन में बैठाकर रवाना कर दिया गया
Recent Comments