इंदौर। इंदौर में ब्याज पर पैसा देने वाली एक इंटीरियर डिजाइनर महिला की इंजीनियर और उसके दोस्त ने पिटाई कर दी। पुलिस ने इंजीनियर पर मारपीट करने और घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस को महिला ने सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं। लेकिन उसमें सिर्फ इंजीनियर अपने दोस्त के साथ धमकाते हुए नजर आ रहा है। पूरा मामला ब्याज के रुपयों के लेनदेन से जुड़ा है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
लसूड़िया थाना टीआई संतोष दूधी के मुताबिक करूणा पुत्र गौतम शर्मा निवासी श्याम दर्शन नगर शिकायत पर आदित्य पुत्र कृष्ण अग्रवाल निवासी महालक्ष्मी नगर और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। करुणा ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से इंटीरियर डिजाइनर है। सोमवार देर रात आदित्य उसके घर आया था। रुपए के लेनदेन को लेकर आदित्य ने उसके साथ मारपीट की। आदित्य और उसके साथ अए दोस्तों ने घर में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने मामले में आदित्य और उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है। आदित्य पेशे से इंजीनियर है।
करूणा ने पूछताछ में बताया कि उसका ब्याज पर पैसा लेने व देने का काम भी है। आदित्य से लाखों रुपए का लेनदेन भी है। करूणा के मुताबिक एक साल पहले उसने एक दंपती को 17 लाख दिए थे। बाद में उन्होंने रुपए लौटाने से इंकार कर दिया। इनमें कुछ रूपये उसने आदित्य से लेकर भी दंपती को दिये थे। दंपती द्वारा रुपए नहीं लौटाने के चलते करुणा पर कर्ज हो गया था। इसी बीच आदित्य भी अपने रुपए मांगने लगा। वह वह आदित्य को लगातार टाल रही थी। इसी बात पर उसने घर आकर करूणा को धमकाकर तोड़फोड़ कर दी।