भोपाल | प्रदेश में मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत 2019 में निकाह करने वाली लगभग 1300 युवतियों को प्रोत्साहन राशि वितरित नहीं की गई है. जिसकी वजह से इन युवतियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से गुहार लगाई हैं. महिलाओं का आरोप है कि सामाजिक न्याय विभाग की तरफ से उन्हें धनराशि नहीं दी जा रही है. वहीं, महिलाओं के इस आरोप पर विभाग का कहन है कि इस संबंध में दो महीने पहले ही वित्त विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है. लेकिन अभी तक वहां से कोई जवाब नहीं आया है|
मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाल योजना के तहत महिलाओं को प्रोत्साहन राशि के तौर पर पहले 28 रुपए दिया जाता है. लेकिन बाद में प्रदेश में आई कांग्रेस सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दिया. लेकिन लाभार्थियों को पिछले दो वर्ष से इस राशि का भुगतान नहीं किया गया है|
जानकारी के मुताबिक इन युवतियों को प्रोत्साहन राशि दिया जा सके. इसलिए सामाजिक न्याय विभाग ने वित्त विभाग से 6 करोड़ रुपए की मांग की है. लेकिन वित्त विभाग की तरफ से अभी तक इस राशि को रिलीज नहीं की गई है.वहीं अगले वित्तीय वर्ष के लिए इस योजना में 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. लेकिन अगर वित्त विभाग की तरफ से इस 6 करोड़ की राशि नहीं रिलीज की जाती है, सामाजिक न्याय विभाग को इसी 50 करोड़ रुपए में से भुगतान करना पड़ेगा|
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप