सुरंग की दीवार धंसकने से मजदूर की मौत, चार लोग हुए घायल

बालाघाट। ताम्र परियोजना मलाजखंड अंतर्गत एसएमएस लिमिटेड निजी कंपनी में काम करते समय अंदर ग्राउंड खदान की सुरंग वाली दीवार धंसकने से बुधवार को एक मजदूर की मौत हो गई और चार घायल हो गए।जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई रेफर कर दिया गया है।पुलिस ने सूचना मिलने पर गैब्रियल पिता घासीराम हरपाल 42 वर्ष ग्राम दुगलटोला उकवा निवासी का शव बरामद किया।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह बुधवार को गैब्रियल हरपाल सहित अन्य मजदूर ताम्र परियोजना के अंदर काम कर रहे थे,तभी काम करते समय अचानक खदान धंसक गई और उसमें पांचों मजदूर दब गए,जिसमें गैब्रियल हरपाल की मौके पर मौत हो गई और अन्य घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें भिलाई रेफर कर दिया गया है।

 

 

मलाजखंड थाना प्रभारी ढोमन सिंह मेरावी ने बताया कि गैब्रियल हरपाल ताम्र परियोजना अंतर्गत काम कर रही एसएमएस लिमिटेड निजी कंपनी में पिछले एक साल से मजदूर के रूप में काम कर रहा था।बताया गया है कि बुधवार 11 से 12 बजे के बीच अंदर ग्राउंड में सभी मजदूर का काम कर रहे थे,तभी वहां बनी सुरंग की दीवार धंसकने से उसमें पांच मजदूर दब गए,जिससे गैब्रियल ने मौके पर दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मिलने पर शव का पंचनामा कार्रवाई पूरी की।शव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा में पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप मर्ग कायम किया गया है।वहीं,घायलों को ताम्र परियोजना की अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भिलाई रेफर किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!