Friday, April 18, 2025

एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित हो रहा अत्याधुनिक बस टर्मिनल, 3-4 महीनों में होगा चालू

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अत्याधुनिक इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का निर्माण तेजी से अंतिम चरण में है, जिसे अगले 3 से 4 महीनों में चालू कर दिया जाएगा। यह बस स्टैंड, जिसकी लागत 100 करोड़ रुपये है, एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है और प्रदेश का पहला पूर्णतः एयर कूल्ड आईएसबीटी होगा। इसके चालू होने से यात्रियों को यात्रा के दौरान मिलने वाली सुविधाओं में जबरदस्त सुधार होगा।

यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

इंदौर से राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और दक्षिण भारतीय राज्यों के लिए सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह बस स्टैंड एक बड़ी सौगात साबित होगा। अब तक बसों के अलग-अलग स्थानों से चलने और बुकिंग काउंटरों के बिखरे होने से यात्रियों को असुविधा होती थी। इसके अलावा, मनमाने किराए की वसूली भी एक बड़ी समस्या थी। इन सभी समस्याओं के समाधान के रूप में इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) ने इस एकीकृत बस टर्मिनल का निर्माण किया है, जिससे यात्रियों को अब एक ही स्थान से सभी बस सेवाएं मिल सकेंगी।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा बस स्टैंड

इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आर.पी. अहिरवार ने बताया कि यह बस स्टैंड 22 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसे एयरपोर्ट की तर्ज पर एमआर 10 स्थित कुमेडी में विकसित किया जा रहा है। बस स्टैंड में एक साथ 200 बसों के खड़े होने की व्यवस्था होगी, वहीं 1 लाख वर्ग फीट के बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा होगी, जिसमें 315 कारें और 600 से अधिक टू-व्हीलर पार्क किए जा सकेंगे। इसके अलावा, 150 ऑटो और 160 टैक्सियों के लिए भी विशेष स्थान निर्धारित किया गया है।

बस स्टैंड में यात्रियों के लिए प्रतिक्षालय, ड्राइवर और कंडक्टर के लिए अलग से प्रतिक्षालय, शॉपिंग सेंटर, रेस्टोरेंट, और होटल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, हरे-भरे पौधरोपण के साथ इसे पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में भी काम किया गया है।

यात्रियों को क्या-क्या मिलेगा खास

-200 बसों की क्षमता: एक साथ 200 बसों के खड़े होने की सुविधा।
– विशाल पार्किंग: 1 लाख वर्ग फीट के बेसमेंट में कारों, टू-व्हीलर्स, ऑटो और टैक्सियों के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था।
– एयर कूल्ड सुविधा: प्रदेश का पहला पूर्णतः एयर कूल्ड बस टर्मिनल।
– अत्याधुनिक सुविधाएं: यात्रियों के लिए प्रतिक्षालय, शॉपिंग सेंटर, रेस्टोरेंट, होटल, और ड्राइवर-कंडक्टर के लिए अलग से प्रतिक्षालय।

इंदौर का यह नया बस स्टैंड शहर और राज्य के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिससे यात्रियों को सुविधाजनक और सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!