28.3 C
Bhopal
Saturday, November 16, 2024

बोरी में लपेटकर नवजात शिशु को कूड़ेदान के अंदर फेंका

Must read

उमरिया। जिले के करकेली जनपद क्षेत्र और नरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गुलगुली में एक कूड़ेदान के अंदर बोरी में लिपटा नवजात शिशु पाया गया है। इस नवजात शिशु के गांव में मिलते ही चारों तरफ इसकी चर्चा शुरू हो गई और पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई। इस बारे में जानकारी देते हुए गांव के लोगों ने बताया कि ग्राम घुलघुली स्थित प्रजापति मोहल्ले के करीब मौजूद कूड़ादान में जीवित अवस्था मे शिशु मिला है।

 

बताया जाता है कि शिशु एक छोटी सी बोरी में लिपटा हुआ था और ज़ोर ज़ोर से रो रहा था। इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने उसकी आवाज़ सुनी। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर कूड़ेदान के आसपास गांव के लोग इकट्ठा हो गए।सभी ने बच्चे को कूड़ेदान में पड़ा हुआ देखा और इसके बारे में चर्चा की और यह तय किया कि बच्चे को यहां से उठाकर अस्पताल पहुंचा देना चाहिए। तब जाकर स्थानीय निवासी शिवबालक पिता रामचरण प्रजापति उम्र 33 वर्ष ने नवजात को कूड़ादान से उठाया और उस स्थल से करीब 150 मीटर दूर घुलघुली स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहाँ नर्स और अस्पताल के लोगों ने ज़रूरी इलाज दिया।

 

 

बताया जाता है कि जीवित अवस्था मे मिले शिशु को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी पर 100 डायल भी मौके पर पहुंच गई है। ज़रूरी कार्रवाई कर शिशु के परिजनों की तलाश में जुट गई है। सवाल इस बात का है कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी होगी, जो इस निर्दयता से जीवित शिशु को कूड़ादान में फेंका गया। शनिवार की अलसुबह करींब 5.30 बजे मिले इस लावारिस शिशु को लेकर फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस की माने तो जल्द इस मामले से जुड़े आरोपितों को गिरफ्ताए कर लिया जायेगा

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!