आधार कार्ड का हो रहा गलत इस्तेमाल? ऐसे कर सकते हैं पता

नई दिल्ली | आज के दौर में आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. स्लकू में बच्चों के एडमिशन से लेकर सारी सरकारी योजनाओं में मिलने वाले लाभ लेने तक इसकी मांग की जाती है इसके अलावा ऐसे और भी कई काम हैं जिनके लिए आधार कार्ड बेहद जरूरी है यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी होने वाले आधार कार्ड में एक यूजर की डेमोग्राफिक और बॉयोमेट्रिक जानकारियां दर्ज होती हैं|

यही कारण है कि Aadhaar Card बनने से लेकर इसके अपडेट को लेकर लोग हमेशा परेशान दिखते हैं. आधार में 12 अंकों का एक यूनिक नंबर दिया होता है.आधार का गलत इस्तेमाल न हो इसको लेकर बीच-बीच में कई तरह के बदलाव भी होते रहे हैं कई बार आधार के गलत इस्तेमाल (How To Check Aadhaar Card Misuse) को लेकर मीडिया में भी खबरें भी आती रही हैं जिसके बाद लोगों के मन में हमेशा कई तरह की शंकाएं रहती हैं कि कहीं उनके आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है यहां हम आपको एक तरीका बता रहे हैं, जिसके जरिये आप अपने आधार के इस्तेमाल की पूरी जानकारी ले सकेंगे| |

  1. ये भी पढ़े : CM शिवराज रेत के अवैध खनन ,परिवहन को रोकने लिया बड़ा फैसला

दरअसल आधार के आधिकारिक वेबसाइट में aadhaar authentication history का एक विकल्प दिया गया है, जिसके जरिये आप पिछले 6 महीने तक का रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ेगा

  1. सबसे पहले आपको  uidai के आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा
  2. वेबसाइट पर जाकर माइ आधार सेक्शन में जाना होगा.
  3. माइ आधार में जाने के बाद आपको aadhaar authentication history पर जाना होगा
  4. यहां खुले ऑप्शन में आप अपना आधार नंबर दें और कैप्चा भरें.
  5. फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे भरने के बाद आगे का ऑप्शन आयेगा.
  6. इसके बाद Data Range के ऑप्शन में जाने के बाद आप 6 महीने तक का डेटा देख सकते हैं.
  7. ये भी पढ़े : भोपाल में लगा कर्फ्यू, हिंसा की आशंका के चलते कलेक्टर ने लिया फैसला

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!