الرئيسية प्रदेश मोबाइल से X-Ray, डॉक्टर के चेंबर के सामने बाबा का झाड़-फूंक...

मोबाइल से X-Ray, डॉक्टर के चेंबर के सामने बाबा का झाड़-फूंक क्लिनिक

खरगोन।क्या होगा जब आप जिला अस्पताल में इलाज के लिए जाएं और वहां डॉक्टर के बजाय एक बाबा झाड़-फूंक कर रहा हो? यह अजीब लग सकता है, लेकिन खरगोन के जिला अस्पताल से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बाबा अस्पताल के वेटिंग रूम में कुर्सी पर बैठे एक मरीज के साथ झाड़-फूंक कर रहा है, जबकि अन्य मरीज डॉक्टर का इंतजार कर रहे हैं।

 

वीडियो में यह भी दिख रहा है कि कथित बाबा चिकित्सक के चेंबर के सामने मरीजों के लिए बनाई गई बेंच पर बैठकर उपचार कर रहा है। यह सब सिविल सर्जन के चेंबर से सटी दीवार के पास हो रहा है। इस मामले में सिविल सर्जन ने जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

 

जानकारी के अनुसार, बाबा ने खुद को रामेश्वरम का निवासी बताते हुए एक बुजुर्ग मरीज के हाथ की नस के उपचार का दावा किया। उसने मरीज से कहा कि अस्पताल की दवाई तकलीफ देती है, इसलिए वह अपने देशी तरीके से इलाज कर रहा है। बाबा ने बुजुर्ग का हाथ देखा, फिर अपने काले बैग से मोबाइल निकालकर हाथ का एक्स-रे स्कैन करने जैसी तस्वीर ली, और अंत में क्रीम निकालकर हाथ पर लगा दी।

 

घुघरियाखेड़ी के एक बुजुर्ग मरीज ने बताया कि बाबा ने उपचार के लिए उनसे 100 रुपये बतौर फीस ली है। वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन डॉ. अमर सिंह चौहान ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version