ग्वालियर। शहर में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने आज एक अनोखी रेली निकाली। जिसमें एबीवीपी का एक सदस्य यमराज बना था, तो बाकी के सदस्य कोरोना वायरस का रूप धरकर फूलबाग चौराहे से निकलने वाले राहगीरों को कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों का पालन करके संक्रमण सेे बचने के बारे में समझाया।
दरअसल शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक और प्रशासन एक्टिव मोड में है, तो वही सामाजिक और राजनीतिक लोग भी इसकी रोकथाम के लिए प्रयास करते नजर आ रहे हैं। ऐसे ही एक प्रयास में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने फूलबाग चौराहे पर इकट्ठा होकर कोविड-19 गाइडलाइन पालन करवाने के लिए लोगों को जागरूक करने का एक अनोखा जागरूकता अभियान चलाया है। इसके तहत एबीवीपी के एक सदस्य को यमराज की वेशभूषा में प्रस्तुत किया गया था ,तो वही बाकी के सदस्यों ने सांकेतिक कोरोनावायरस बनकर पेट पर कोरोना से बचाव एवं उससे होने वाले खतरे लिखे स्लोगन की तख्तियां लगा रखी थी। वह सभी इस माध्यम से फूलबाग चौराहे की लाल बत्ती पर रुकने वाली गाड़ियों और वहां से निकलने वाले लोगों को कोरोनावायरस की गंभीरता के बारे में संदेश दिया गया और लोगों को इससे बचने के तरीकों के बारे में समझाया गया।