G-LDSFEPM48Y

MP के इन जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

भोपाल। एमपी के कई जिलों में कल अच्छी बारिश हुई। जबकि आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि कुछ जिलों में बिजली गिरने और चमकने के भी आसार है।

मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें भोपाल संभाग सहित अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, कटनी, बैतूल, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, खंडवा, खरगौन, शाजापुर, आगर-मालवा, इंदौर, धार, उज्जैन, रतलाम, देवास, अलीराजपुर, गुना और मंदसौर शामिल है। इन सभी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

जानकारी के अनुसार बात दे की भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, शहडोल संभाग के साथ सागर दमोह और गुना में गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है। राजधानी भोपाल में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश होने से अब मौसम में भी ठंडक घुल चुकी है। जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में सिवनी, सागर, मंडला और जबलपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। जबकि आज भी इन जिलों में अच्छी बारिश होने की पूरी उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में इस वक्त एक साथ कई वेदर सिस्टम अपडेट है। जिससे प्रदेश में अच्छी बारिश की शुरुआत हो गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!