इन राज्यों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। बड़े शहरों में भी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। खास तौर पर कर्नाटक में लगातार बारिश हो रही है और इस वजह से पूरे प्रदेश में लोगों की परेशानी काफी बढ़ी हुई है। कर्नाटक के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं जिसके कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। वहीं सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु का हालत ज्यादा खराब है। परेशानी की बात ये है कि मौसम विभाग ने यहां 72 घंटों का येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया है। यानी अगले तीन दिन और बेंगलुरु के लोगों की मुसीबत बनी रह सकती है। वैसे मौसम विभाग ने 10 सितंबर के बाद मौसम के साफ होने का अनुमान जताया है।

महाराष्ट्र में भी एक बार फिर आसमानी आफत का कहर देखने को मिल सकता है। बता दें कि मुंबई में बुधवार शाम से बारिश (Heavy rain) हो रही है। बुधवार शाम करीब साढे 5 बजे मुंबई में तेज बारिश की वजह से अंधेरा छा गया।मुंबई के कई इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई। कुछ इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया है। बता दें कि मौसम विभाग ने यहां के लिए पहले से ही बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था। वहीं नागपुर में भी तेज बारिश हुई है।

कर्नानट के बाद मौसम की मार तेलंगाना पर भी पड़ने लगी है। बुधवार को भारी बारिश की वजह से हैदराबाद की सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी परेशान उठानी पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिनों के दौरान तेलंगाना, तटीय और उत्तर आंतरिक कर्नाटक और केरल में बारिश (Heavy rain) देखने को मिल सकती है। आज केरल और माहे में भारी वर्षा की संभावना है। जबकि आज और कल तटीय कर्नाटक व दक्षिण कर्नाटक के अंदरुनी इलाकों में वर्षा होने की उम्मीद है।

इसके अलावा उत्तर भारत में उत्तराखंड में 9 से 11 सितंबर के बीच हल्की व भारी बारिश की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में आज और 10 व 11 सितंबर को असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। हिमाचल प्रदेश में 10 और 11 सितंबर कई इलाकों में बारिश (Heavy rain) की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने बिहार में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश की गतिविधि जारी रहने का अनुमान है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!