भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर सोमवार को वर्षा दर्ज की गई। जबकि सागर, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। वर्षा के आंकड़ों पर नजर डाले तो चुरहट, धरमपुरी 6, सेंधवा, महेश्वर, चितरंगी 5, शहपुरा, रामपुर सिंगरौली 4 सेमी बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने 20 से 23 सिंतबर कर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश, तेज आंधी और बिजली गिरने की आशंका जताई है। मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों में प्रदेश के ग्वालियर, पन्ना, सतना, जबलपुर, मंडला, छतरपुर, सिवनी, कटनी एवं भिंड जिले में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बारिश का आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल एवं सागर संभाग के जिलों में तथा धार, खंडवा, खरगौन एवं बुरहानपुर जिले में गरज के साथ बिजली गिरने और चमकने की आशंका व्यक्त की है।
प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश थमने की वजह से तापमान में बढोतरी दर्ज की गई है। सोमवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान राजधानी भोपाल में 32.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।