भोपाल। गुजरात के कच्छ में बिपरजॉय की दस्तक के बाद अब इस तूफान का असर मध्यप्रदेश में भी दिखाई देगा। मौसम विभाग के अनुसार 18 और 19 जून को राजस्थान से सटे ग्वालियर-चंबल इलाकों में तेज बारिश के आसार जताए गए हैं। हालांकि एमपी में प्री-मानसून की एक्टिविटी अभी भी जारी है। तूफान को लेकर एमपी में यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही यहां 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगीं।
वही मौसम वैज्ञानिक के अनुसार उत्तर मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल से प्रवेश करते हुए जबलपुर, सिंगरौली में एंटर होगा। आज ये गुजरात में ही रहेगा। इसके बाद साउथ राजस्थान में प्रवेश के बाद ये मध्यप्रदेश की बार्डर से टच करता हुआ उत्तरी मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा। जिसके चलते 18 और 19 जून को भारी से अति भारी बारिश की संभावना रहेगी। इसके बार सागर संभाग के इलाकों में मध्यम बारिश के आसार हैं।
आपको बात दे चंबल ग्वालियर में तेज हवाओं के साथ साथ भारी गरज चमक के साथ बारिश की संभावना रही है। मौसम विज्ञानिक के अनुसार मध्यप्रदेश में मानसून को एंट्री को लेकर किसी भी तरह का पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है। हालांकि मानसून से पहले इस तूफान बिपरजॉय में भारी बारिश के आसार हैं। यहां 50 किमी प्रति घंटो की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है।